नई दिल्ली/लखनऊ,११ मार्च (वी एन आई) उत्तरप्रदेश चुनाव मे अखिलेश यादव की अगुवाई में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन की करारी हार पर समाजवादी पार्टी के संतुष्ट नेता शिवपाल सिंह यादव ने कहा है , 'यूपी चुनाव में समाजवादियों की नहीं, घमंडी लोगों की हार हुई है. श्री यादव ने अपनी पहली प्रतिक्रिया में कहा है कि यह समाजवादियों की नहीं, घमंडियों की हार हुई है.जसवन्तनगर सीट से शिवपाल सिंह यादव चुनाव जीत गये हैं.
शिवपाल सिंह यादव ने कहा, 'यूपी चुनाव में समाजवादियों की नहीं, घमंडी लोगों की हार हुई है. राज्य की जनता ने उन लोगों को सबक सीखा दिया है, जिन्होंने घमंड में आकर मेरा अपमान किया और नेताजी को हटाया.'
शिवपाल सिंह यादव पहले ही ऐलान कर चुके हैं कि 11 मार्च को नई पार्टी बना सकते हैं. पिछले साल चाचा शिवपाल सिंह यादव और मुख्यमंत्री अखिलेश सिंह यादव के बीच मनमुटाव सामने आई थी. टिकट बंटवारे को लेकर झगड़ा बढ़ने पर अखिलेश यादव ने उन्हें सरकार और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पद से हटा दिया था. उसके बाद से ही शिवपाल यादव बेहद नाराज दिख रहे थे.
इस झगड़े के बाद से शिवपाल यादव और मुलायम सिंह यादव ने पार्टी के लिए प्रचार नहीं किया था