भोपाल, 17 नवंबर, (वीएनआई) वित्तमंत्री अरुण जेटली ने पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश सरकार द्वारा सीबीआई के अपने राज्य में घुसने पर रोक लगाने को लेकर कहा कि अपने भ्रष्टाचार को छुपाने के लिए यह कदम उठाया गया है।
भाजपा के वरिष्ठ नेता जेटली ने आज भोपाल में बीजेपी का चुनावी घोषणा पत्र जारी करने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि जिन राज्यों ने सीबीआई को अपने राज्य में न घुसने देने की बात कही है वे अपने लोगों को बचाना चाहते हैं और भ्रष्टाचार को छिपाना चाहते हैं, लेकिन इससे उन्हें कुछ हासिल नहीं होगा क्योंकि इससे घोटाले खत्म नहीं हो जाएंगे।
अरुण जेटली ने आगे कहा कि हमारे देश में संघीय व्यवस्था है। सीबीआई का गठन ही गंभीर मामलों की जांच के लिए हुआ था। सीबीआई खुद किसी राज्य के मामले की जांच नहीं करती। जब राज्य उससे अनुरोध करते हैं तभी वह जांच अपने हाथ में लेती है। उसे रोकने का कदम जो राज्य उठा रहे हैं, उन्हें भय है। उन्होंने आगे नोटबन्दी को भी देशहित में उठाया गया सबसे नैतिक कदम बताया है। उन्होंने दावा किया कि 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों पर नोटबंदी का कोई विपरीत असर नहीं पड़ेगा।
No comments found. Be a first comment here!