नई दिल्ली, 01 जनवरी, (वीएनआई) देशभर में नए साल का स्वागत के बीच जम्मू कश्मीर के लोगों को भी सरकार ने बीते मंगलवार रात को बड़ा तोहफा देते हुए सभी इलाकों में एसएमएस की सुविधा को बहाल कर दिया गया है।
जम्मू कश्मीर के प्रधान सचिव रोहित कंसल ने बताया कि मंगलवार आधी रात से सरकारी स्कूल और अस्पताल में ब्रॉडबैंड की सेवाएं बहाल कर दी गई है। इससे पहले बीते गुरुवार को भाजपा के नेता राम माधव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि घाटी में इंटरनेट सेवाएं धीरे-धीरे बहाल की जा रही हैं। अभी फिलहाल ब्रॉडबैंड सेवाओं को शुरू किया जा रहा है, बाकि स्थानों पर सुरक्षा आकलन के आधार पर निर्णय लिया जाएगा। राम माधव ने आगे कहा कि कई लोगों को हाउस अरेस्ट और निवारक हिरासत से मुक्त कर दिया गया है।
गौरतलब है कि पिछले वर्ष 5 अगस्त को आर्टिकल 370 खत्म किए जाने के बाद से ही यहां लैंडलाइन, इंटरनेट, एसएमएस की सुविधा बंद कर दी गई थी। लेकिन पिछले कुछ दिनों से लैंडलाइन सेवा को चरणबद्ध तरीके से शुरू किया गया है। इस ऐतिहासिक फैसले के अलावा सरकार ने जम्मू-कश्मीर को केंद्रशासित प्रदेशों-जम्मू कश्मीर और लद्दाख में बांट दिया था।
No comments found. Be a first comment here!