नई दिल्ली७ मई (वी एन आई) दिल्ली मे सत्तारूढ आप पार्टी मे घमासान फिर जोरो पर है अरविंद केजरीवाल सरकार से हटाए गए मंत्री कपिल मिश्रा के आज सुबह प्रेस कांफ्रेंस करके टैंकर घोटाले के खुलासे की चेतावनी से पहले उनके खास माने जाने वाले पार्टी के वरिषठ ने्ता कुमार विशवास और दिल्ली के उप मुख्य मंत्री मनीष सिसोदिया ने अपनी अपनी पत्नियो के साथ केजरीवाल के घर पहुचे. समझा जाता है तीनो के पारिवारिवारिक रिशतो से पार्टी की कलह को खतम करने की कौशिश की जा रही है. इन तीनो के बीच प्रगाढ पारिवारिक रि्शते है.
मिशा ने आरोप लगया था कि केजरीवाल सरकार यह बताये कि टेंकर घोटाले की जांच रिपोर्ट 11 महीने से कौन दबाकर बै्ठी रही.
बाद मे कपिल मिशा ने अपने साथियो के साथ राजघाट जा कर बापू को श्र्द्धाजंलि दी. कहा जा रहा है कि इस के बाद वे प्रेस्स कॉफ्रेंस कर सकते है
बताया जा रहा है कि वहां पर संजय सिंह और आशुतोष पहले से मौजूद हैं.
कपिल मिश्रा ने कहा कि "जब हम कांग्रेस के करप्शन पर चुप नहीं बैठे, बीजेपी के करप्शन पर चुप नहीं बैठे तो फिर हमारे यहां अगर 2-4 लोग हैं तो उनपर चुप कैसे बैठेंगे?"
कपिल मिश्रा ने एलजी अनिल बैजल से भी मिलने का समय मांगा है क्या वो बीजेपी में शामिल होंगे? इस सवाल के जवाब में वो बोले "ये मेरी पार्टी है मैं आजीवन यहीं रहूंगा."