इंदौर 5 दिसम्बर (वीएनआई) बड़ौदा ने टी-20 क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर बनाकर इतिहास रच दिया है। हार्दिक पंड्या की घरेलू टीम बड़ौदा ने T20 में सबसे बड़े स्कोर के सारे रिकॉर्डों को तोड़ दिया है.उसने एक नया रिकॉर्ड बनाया हैटीम ने एक मुकाबले में सिक्किम के खिलाफ 20 ओवरों में 349 रन बनाए, जो किसी भी टी-20 मैच में अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है।इससे पहले ये रिकॉर्ड जिम्बाब्वे के नाम था. उसने इसी साल अक्टूबर में गाम्बिया के खिलाफ 20 ओवर में 344 रन जड़े थे.
इस शानदार पारी की नींव रखी बड़ौदा के बल्लेबाज भानू पानिया ने, जिन्होंने अपनी धमाकेदार सेंचुरी (100 रन) बनाई। भानु पानिया 51 गेंदों में 134 रन ठोककर नाबाद रहे. 262.75 की स्ट्राइक से खेली उनकी पारी में 15 छक्के और 5 चौकेजड़कर गेंदबाजों को खूब परेशान किया।भानू 92 रन के टीम स्कोर पर ओपनर अभिमन्यु राजपूत (17 बॉल पर 53 रन) के आउट होने के बाद उतरे थे। उन्होंने शिवालिक शर्मा के साथ दूसरे विकेट के लिए 33 बॉल पर 94 और विष्णु सोलंकी के साथ तीसरे विकेट के लिए 34 बॉल पर 88 रनों की साझेदारियां की। इस ऐतिहासिक प्रदर्शन ने बड़ौदा को क्रिकेट जगत में एक नया मापदंड स्थापित करने में मदद की है
गौरतलब है कि बड़ौदा की पारी में कुल 37 छक्के लगे, जो कि जिम्बाब्वे बनाम गाम्बिया वाले मैच में लगे 27 छक्कों की रिकॉर्ड संख्या से 10 ज्यादा हैं.
No comments found. Be a first comment here!