ढाका 11 मई (वीएनआई) बांग्लादेश की सबसे बड़ी इस्लामी कट्टरपंथी पार्टी जमात-ए-इस्लामी के 73 वर्षीय प्रमुख मोतीउर रहमान निजामीको 1971के युद्ध अपरा्धो के लिए कल रात फांसी दे दी गयी. निज़ामी को 1971 में पाकिस्तान से आजा़दी के लिए हुई जंग में मानवता के ख़िलाफ़ अपराधों का दोषी पाया गया था, गौरतलब है कि निज़ामी साल 2013 से लेकर अब तक फांसी दिए जाने वाले पांचवे बड़े नेता हैं. युद्ध अपराधो के लिये पहले दी गई फ़ांसियों का देश मे में विरोध हुआ है. फॉसी देने से पहले जेल के अंदर और बआहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी
प्राप्त जानकारी के अनुसार राष्ट्रपति से क्षमादान से इनकार के बाद मुतिउर रहमान निज़ामी को ढाका की केंद्रीय जेल में फांसी दी गई. इससे पूर्व बांग्लादेश की सुप्रीम कोर्ट ने निज़ामी की दया याचिका ख़ारिज कर दी थी.