नई दिल्ली 04 मई (वीएनआई) देश में आज से शुरू हुए लॉकडाउन के तीसरे चरण में दिल्ली में रियायत के बाद शराब की दुकानें खुलीं, लेकिन ज्यादा उमड़ी भीड़ के कुछ ही घंटे बाद उन्हें फिर से बंद कर दिया गया।
दिल्ली समेत आज पूरे भारत में शराब की दुकानों पर शराब खरीदने के लिए लोग इतने बेसब्र हो चुके थे कि न तो वह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए तैयार थे और न ही कई लोग मुंह पर मास्क लगाना जरूरी समझ रहे थे। गौरतलब है दिल्ली में शराब खरीदने के लिए लोग इतने उतावले हो गए थे कि तड़के से ही दुकानों के बाहर कतार लगाकर खड़े हो गए थे, जबकि दुकान खुलने का समय सुबह 10 बजे तय किया गया था।
No comments found. Be a first comment here!