लखनऊ, 19 अप्रैल, (वीएनआई) लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बसपा ने छठवीं सूची जारी करते हुए उत्तरप्रदेश की 11 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है।
बसपा ने इस सूची में वाराणसी सीट से प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ अपनी पूर्व घोषणा में बदलाव करते हुए सैय्यद नेयाज अली को मौका दिया है। इसके आलावा हरदोई से एमएलसी भीम राव अंबेडकर को मैदान में उतारा है, वहीं संत कबीर नगर से मोहम्मद आलम, फतेहपुर से डॉ मनीष सचान, फिरोजाबाद से चौधरी बशीर, सीतापुर से महेंद्र सिंह यादव, महराजगंज से मोहम्मद मौसमे आलम, मिश्रिख से बी.आर. अहिरवार, मछली शहर से कृपाशंकर सरोज, भदोही से अतहर अंसारी, फूलपुर से जगन्नाथ पॉल।
No comments found. Be a first comment here!