नई दिल्ली, 27 अगस्त (वीएनआई)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आज जम्मू एवं कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने राजधानी दिल्ली में मुलाकात की और उम्मीद जताई कि कश्मीर में जल्द ही शांति बहाल होगी।
महबूबा ने कश्मीर में पिछले नौ जुलाई से ही जारी हिंसा व तनाव को दूर कर शांति बहाली के केंद्र सरकार के प्रयासों के प्रति संतोष व खुशी जताई।प्रधानमंत्री मोदी से उनकी मुलाकात केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के श्रीनगर दौरे के दो दिन बाद हुई है, जिस दौरान वह महबूबा सहित राजनीतिक एवं सामाजिक जगत के अन्य लोगों से मिले थे।
गौरतलब है घाटी में बीते आठ जुलाई को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकवादी बुरहान वानी के मारे जाने के बाद से ही तनाव व हिंसा व्याप्त है, जिसे देखते हुए नौ जुलाई को कर्फ्यू लगाया गया। कश्मीर में जारी हिंसा में अब तक 60 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है, जबकि हजारों घायल हो गए हैं।