नई दिल्ली 10 फरवरी (वीएनआई) दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीटों के लिए मतगणना मे तकरीबन सारे रुझान आ चुके है ,पोस्टल मतों की गिनती हो चुकी है और साफ हो गया है कि दिल्ली में झाड़ू ्घूम रही है जबकि, कमल कुम्हलाता नज़र आ रहा है
चुनाव आयोग के अनुसार भी तक गिने गए मतों के मुताबिक़ आप को क़रीब 53 प्रतिशत भाजपा को 33 प्रतिशत और कांग्रेस को 8 प्रतिशत मत मिले हैं. सीटो के ्हिसाब से ,आम आदमी पार्टी- 59 सीटों पर आगे है,भारतीय जनता पार्टी - 8 सीटों पर आगे है जबकि इंडियन नेशनल लोकदल - एक सीट पर आगे है अभी तक कांग्रेस किसी भी रुझान मे आगे नही है
इस बार पहले से ही मुख्य मुक़ाबला भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी के बीच माना जा रहा था, ज़्यादातर एग्ज़िट पोल में आम आदमी पार्टी को बढ़त दिखाई गई थी. आम आदमी पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री पद के दावेदार अरविंद केजरीवाल हैं.
केजरीवाल पिछले चुनाव के बाद 49 दिनों तक दिल्ली के मुख्यमंत्री रहे थे.
जहा तक पिछली बार सीटों का गणित ्था उसके से हिसाब से पिछले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को 28 सीटें मिली थीं, लेकिन इस बार चुनाव बाद के एग्ज़िट पोल में पार्टी को बहुमत के क़रीब दिखाया गया था.
वहीं भाजपा को पिछले विधानसभा चुनाव में 31 सीटें मिली थीं, लेकिन चुनाव बाद एग्ज़िट पोल के मुताबिक़ पार्टी को कम सीटें मिल रही थी.
दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की ओर से किरण बेदी मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार हैंकांग्रेस को पिछले विधानसभा में आठ सीटें मिली थीं, लेकिन तमाम रुझानो के मुताबिक़ कांग्रेस को इस बार कोई भी सीट नही मिलती दिख रही .