आप विधायक अमानतुल्ला गिरफ्तार

By Shobhna Jain | Posted on 24th Jul 2016 | राजनीति
altimg
नई दिल्ली, 24 जुलाई (वीएनआई)। दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी के ओखला से विधायक अमानतुल्ला खान को दिल्ली पुलिस ने आज महिला से छेड़छाड़ और धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार किया है। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (दक्षिण पूर्व) राजीव रंजन ने बताया हमने आज सुबह विधायक को गिरफ्तार कर लिया है। शिकायतकर्ता ने बताया है कि आरोपी उन्हें धमकी दे रहा है और साक्ष्यों से छेड़छाड़ करने की कोशिश कर रहा है। अधिकारी ने बताया हम आज उन्हें अदालत में पेश करेंगे। गौरतलब है कि एक 35 वर्षीय महिला ने 20 जुलाई को आप विधायक अमानतुल्ला खान पर कथित तौर पर धमकी देते हुए गंभीर परिणाम भुगतने की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि दक्षिण दिल्ली के जामिया नगर थाने में विधायक के खिलाफ आईपीसी की धारा 506 (धमकी देने) और 509 (शब्दों, भावों या कार्यो से महिला का अपमान करना) के तहत मामला दर्ज किया गया है। महिला द्वारा दर्ज शिकायत के मुताबिक, उसने 10 जुलाई को विधायक को फोन कर उन्हें खस्ताहाल बिजली आपूर्ति से अवगत कराया जिसके बाद वह दक्षिण दिल्ली के बाटला हाउस क्षेत्र में उनके निवास स्थान पर गई। वहां मौजूद विधायक के एक समर्थक ने महिला के साथ अभद्र व्यवहार किया और गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी। शिकायतकर्ता का आरोप है कि आप समर्थक ने उसे बताया कि वह विधायक के आदेश पर उसके साथ गाली-गलौच कर रहा है।

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Connect with Social

प्रचलित खबरें

altimg
PM’s interaction through PRAGATI

Posted on 24th May 2017

© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india