नई दिल्ली, 27 जून, (वीएनआई), प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की आज एक अहम बैठक हुई ,जिसमें कैबिनेट ने शहरी नियोजन और विकास के क्षेत्र में सहयोग पर भारत और सिंगापुर के बीच समझौते को मंजूरी दे दी है।
केंद्रीय कैबिनेट ने इसके अलावा नागरिक उड्डयन के क्षेत्र में सहयोग पर भारत और जर्मनी के बीच समझौते को भी मंजूरी दे दी है। साथ ही मंत्रिमंडल ने भोपाल मेमोरियल अस्पताल और अनुसंधान केंद्र, भोपाल में काम कर रहे जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर, विशेषज्ञ डॉक्टरों और शिक्षा-चिकित्सा संकाय में सेवा के लिए उम्र में वृद्धि को मंजूरी दे दी है जोकि अब 65 साल होगी। आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने राष्ट्रीय निर्यात बीमा खाता ट्रस्ट को 1,040 करोड़ रुपये की निधि को मंजूरी दे दी है, ये राशि उन योजनाओं के लिए होगी जो देशहित में हैं। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने ओडिशा के चंडीखोल और कर्नाटक के पडूर में अतिरिक्त 6.5 एमएमटी सामरिक पेट्रोलियम रिजर्व की स्थापना को मंजूरी दे दी है।
No comments found. Be a first comment here!