नई दिल्ली, 22 जून, (वीएनआई)
नरेंद्र मोदी :- अफगानिस्तान की संसद पर हमला एक नीच और कायरता भरा कदम है। लोकतंत्र में इस तरह के हमलों के लिए कोई जगह नहीं है। मेरी प्रार्थना उन घायलो के साथ हैं। हम इस घड़ी में अफगानिस्तान के लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलकर खड़े है।
कांग्रेस :- कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अफगान संसद पर हुए आत्मघाती हमले पर गहरी चिंता व्यक्त की है।
राहुल गांधी कार्यालय :- काबुल में अफगान संसद पर हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करता हूँ, आतंक और हिंसा लोकतंत्र पर काबू नहीं कर सकता। मेरे विचार और प्रार्थना अफगानिस्तान के लोगों के साथ है - राहुल गांधी
मनीष सिसोदिया :- मैंने 8वीं तक no detention policy हटाने को लेकर आज फिर एचआरडी मिनिस्टर स्मृति ईरानी जी से अनुरोध किया। इसकी वजह से स्कूलों में 8वीं तक की पढ़ाई का बुरा हाल हो गया है।
संजय सिंह (आप) :- अफवाह फ़ैलाने की ट्रेनिंग काम आ रही है,BJP नेता राम माधव ने कल सफ़ेद झूठ बोला VP को बुलाया ही नही गया,RSTV ने योग दिवस का प्रसारण भी किया
अखलेश प्रताप सिंह (कांग्रेस) :- उपराष्ट्रपति पर उगली उठाने वाले राममाधव जो कश्मीर के प्रभारी है अपनी सरकार के मुख्यमंत्री मुफ़्ती साहब योग मे कहा शामिल हुये कुछ बताये।