काबुल, 31 जुलाई, (वीएनआई) अफगानिस्तान में हेरात-कंधार हाइवे पर आज सुबह हुए एक ब्लास्ट में 34 लोगों की मौत हो गई है। मरने वाले वालों में बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं।
गौरतलब है यह घटना ऐसे समय हुई है जब एक दिन पहले ही यूनाइटेड नेशंस की एक रिपोर्ट अफगानिस्तान पर आई है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि साल 2019 के पहले छह महीने में 3,812 अफगान नागरिकों की मौत हुई है। यूएन की रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि अफगानिस्तान में सबसे ज्यादा मौंते आतंकी घटनाओं से ज्यादा नाटो और अफगान सिक्योरिटी फोर्सेज की वजह से हुई हैं।
No comments found. Be a first comment here!