नई दिल्ली, 06 जनवरी, (विश्वास/वीएनआई) इंग्लैंड के खिलाफ 15 जनवरी से शुरू होने वाली तीन एकदिवसीय और तीन टी-20 मैचों की सीरीज के लिए आज भारत के चयनकर्ताओ ने 15 सदस्य भारतीय टीम का ऐलान किया। विराट कोहली को टी-20 और एकदिवसीय टीम की कमान सौंपी गई है, वहीं युवराज सिंह, आशीष नेहरा और सुरेश रैना की टीम में वापसी हुई है। इंग्लैंड के खिलाफ 15 जनवरी को पहला एकदिवसीय मैच खेला जाएगा।
मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद के नेतृत्व में चयनकर्ताओ ने घरेलु सत्र में शानदार प्रदर्शन करने वाले युवराज सिंह को एकदिवसीय और टी-20 टीम में वापसी का मौका दिया है। वहीं टी-20 टीम में सुरेश रैना और अनुभवी गेंदबाज आशीष नेहरा पर चयनकर्ताओं ने एक बार फिर भरोसा जताया है जिससे टी-20 टीम में उनको फिर मौका दिया है। जबकि टी-20 टीम में नये चेहरे के रूप में घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले दिल्ली के विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पन्त को टीम में जगह दी गई।
कुछ दिन पहले सीमित ओवरों की कप्तानी छोड़ चुके धौनी इस श्रंखला में नये कप्तान कोहली के नेतृत्व में खेलते नजर आएंगे। कप्तानी से धौनी के इस्तीफे के बाद कोहली का कप्तान बनना लगभग तय था जिस पर आज चयनकर्ताओं ने मुहर लगा दी। धौनी अब टीम में बल्लेबाज-विकेटकीपर की भूमिका में खेलेंगे।कोहली अब खेल के तीनों प्रारूप में भारतीय टीम के कप्तान हो गए हैं।
टीम के अन्य खिलाड़ियों की बात करे तो चोट के चलते टीम से बाहर हुए सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे की टीम में वापसी हुई है। रविचन्द्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा को भी टीम में रखा गया है। इन दोनों को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई एकदिवसीय श्रृंखला में आराम दिया गया था। अश्विन इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में हुई टेस्ट श्रृंखला के बाद चोटिल हो गए थे। इसीलिए उन्होंने तमिलनाडु की तरफ से रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल में हिस्सा नहीं लिया था। इसके साथ ही चयनकर्ताओ ने इंग्लैंड के साथ दो अभ्यास मैचों के लिए भी दो अलग-अलग टीमो का चयन किया है।
दोनों टीमें इस प्रकार है :-
एकदिवसीय टीम : विराट कोहली (कप्तान), धोनी (विकेटकीपर), केएल राहुल, शिखर धवन, मनीष पांडेय, केदार जाधव, युवराज सिंह, अजिंक्य रहाणे, हार्दिक पंड्या, आश्विन, रविन्द्र जडेजा, अमित मिश्रा, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव
टी-20 टीम : विराट कोहली (कप्तान), धोनी (विकेटकीपर), केएल राहुल, मनदीप सिंह, मनीष पांडेय, ऋषभ पन्त, युवराज सिंह, हार्दिक पंड्या, आश्विन, रविन्द्र जडेजा, अमित मिश्रा, यजुवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, नेहरा