ट्विटर की चहचहाहट आज कुछ यूँ...

By Shobhna Jain | Posted on 12th Mar 2015 | देश
altimg
नई दिल्ली, 10 मार्च, (वीएनआई) 1. भारत के राष्ट्रपति :- आयरलैंड को हराने के साथ ही विश्व कप-2015 में लगातार पांच जीत दर्ज करने के लिए टीम इंडिया को बधाई।\" 2. नरेंद्र मोदी :- सीआईएसएफ के 46वें स्थापना दिवस पर मैं सीआईएसएफ कर्मचारियों को सलाम करता हूं, जिन्होंने वर्षो से बहादुरी और कर्तव्यनिष्ठा के साथ देश की सेवा की है। (ii) \"प्रथम विश्वयुद्ध के सौ साल पूरे होने पर मैं सभी शहीदों को अमर जवान ज्योति पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।\" (iii) प्रिय उमर अब्दुल्ला आपको जन्मदिन की बधाई। आप दीर्घायु रहें और आपका स्वास्थ्य अच्छा रहे।\" कारवां एक कदम और आगे बढ़ गया अब क्वॉर्टरफाइनल की बरी है (iv) शानदार प्रदर्शन, टीम इंडिया आपको बधाई।\" 3. कुमार विश्वास :- \"मेरी आँखों से ये छाला नहीं जाता मौला , इनसे तो ख़्वाब भी पाला नहीं जाता मौला , बख़्श दे अब तो रिहाई मेरे अरमानों को , मुझ से ये दर्द संभाला नहीं जाता मौला...!\" 4. ऋषि कपूर :- फिल्म \'दम लगाके हईशा\' मेरी फिल्म \'नसीब अपना अपना\' का बेहतर रूप है। ऊपर उठी हुई चोटी वाली ग्रामीण लड़की याद है, जिससे मुझे शादी (फिल्म में) करने के लिए मजबूर किया गया था।\" 5.नरगिस फाकरी :- सुबह की कॉफी और स्केच। वर्षो से यह नहीं किया। पेंसिल के साथ शुरू करूंगी। उसके बाद कैनवास और पेंट्स का रुख करूंगी। उसके बाद? देखते हैं कि मैं क्या बना सकती हूं। 6. लारा दत्ता :- नया दिन, नई फिल्म। पहले दिन \'फितूर\' के कलाकारों व कर्मचारियों से जुड़कर खुश हूं। मेरे परिधान को बेटी ने हरी झंडी दे दी है, तो मैं तैयार हूं।

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Connect with Social

प्रचलित खबरें

© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india