चैन्नै, 19 फरवरी, (वीएनआई) नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ चेन्नै में हजारों लोगों ने आज एक बड़ा मार्च निकाला।
केंद्र सरकार से इस कानून को वापस लेने की अपील करते हुए हजारों लोगों ने सचिवालय की ओर पदयात्रा निकाली। साथ ही इन लोगों ने प्रदेश सरकार से एनपीआर और सीएए को यहां लागू ना करने की मांग भी की।
वहीं इस पदयात्रा में बड़ी संख्या में सामाजिक संस्थाओं और मुस्लिम समाज के लोगों ने हिस्सा लिया। गौरतलब है इस दौरान इन लोगों ने नागरिकता संशोधन कानून , नैशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजंस और नैशनल पॉप्युलेशन रजिस्टर की प्रक्रिया को वापस लेने की मांग करते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
No comments found. Be a first comment here!