नई दिल्ली, 07 जून, (वीएनआई) देश में कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते संक्रमण के बीच गृहमंत्री अमित शाह आज बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए वर्चुअल रैली के जरिये चुनावी बिगुल फूकेंगे।
एक जानकारी के अनुसार पूर्व भाजपा अध्यक्ष अमित शाह आज अपनी पार्टी के लिए बिहार में पहली वर्चुअल रैली करने जा रहे हैं। इस रैली को बिहार जनसंवाद का नाम दिया गया है। ये वर्चुअल रैली ऑनलाइन होगी और अमित शाह के साथ-साथ इस वर्चुअल रैली में कार्यकर्ता भी शामिल होंगे।
गौरतलब है लॉकडाउन की वजह से रैलियों पर पाबंदी लगी है। ऐसे में अमित शाह ऑनलाइन रैली करेंगे। उन्होंन खुद ट्वीट कर जानकारी दी कि रविवार शाम 4 बजे वो इस ऑनलाइन रैली में हिस्सा लेंगे। वहीँ बिहार में अक्टूबर-नवंबर तक विधानसभा चुनाव कराए जा सकते हैं।
No comments found. Be a first comment here!