वाशिंगटन, 24 जनवरी (वीएनआई)| अमेरिका के नवनियुक्त राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आज रात फोन पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत करेंगे।
ह्वाइट हाउस की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, ट्रंप मोदी से (भारतीय समय) रात 11.30 बजे बातचीत कर दो लोकतंत्रों के प्रमुखों के बीच पहली आधिकारिक वार्ता पर मुहर लगाएंगे। गत 20 जनवरी को ओबामा से पदभार ग्रहण के बाद से ट्रंप चार अंतर्राष्ट्रीय नेताओं से फोन पर बातचीत कर चुके हैं। ट्रंप ने सबसे पहले कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन टड्रो से फोन पर बातचीत की। इसके बाद उन्होंने मेक्सिको के प्रधानमंत्री पेना नीटो को फोन किया। अमेरिका के नए राष्ट्रपति ने रविवार को इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से बातचीत की और उन्होंने सोमवार को मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल सिसी को फोन किया।
वहीँ इससे पहले भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गत आठ नवम्बर को अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनाव में आश्चर्यजनक जीत के लिए ट्रंप को फोन पर बधाई दी थी। बधाई ट्वीट की एक श्रृंखला में मोदी ने कहा था कि भारत-अमेरिका संबंधों को अधिक मजबूत करने और हमारे सहयोग की पूरी क्षमता के दोहन के लिए वह राष्ट्रपति ट्रंप के साथ काम करने के लिए उत्सुक हैं।