नई दिल्ली 8 दिसंबर (वीएनआई) नोटबंदी पर संसद में चल रहे गतिरोध पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने नाराज़गी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि संसद को बाधित किया जाना कतई स्वीकार्य नहीं है. उन्होंने कहा- "भगवान के लिए, अपना करें और संसद को चलने दें, क्योंकि आप वहां संसद चलाने के लिए हैं। गौरतलब है कि पिछले एक महीने से संसद नोटबंदी, सर्जिकल स्ट्राइक जैसे मुद्दों पर विपक्ष के हंगामे की वजह से चल नहीं पा रही है। इससे पूर्व लालकृष्ण आडवाणी ने भी गतिरोध के लिये सत्ता पक्ष, विपक्ष और स्पीकर को भी जिम्मेदार ठहराया था। राष्ट्रपति ने कहा- "ये अब लोगों की आदत बन गई है"
प्रणब मुखर्जी गुरुवार को रक्षा संपत्ति संगठन (डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन) में चुनाव सुधार के मुद्दे भाषण देने पहुंचे थे।
इस मौके पर उन्होंने कहा- "संसद में गतिरोध की वजह से कई बिल अटके हैं। महिला आरक्षण उनमें से एक है। पार्लियामेंट फ्रीडम का गलत इस्तेमाल नहीं हो चाहिए।"
" मेरी मंशा किसी पर आरोप लगाने की नहीं है, लेकिन संसद मे गतिरोध अब आदत सी हो गई है।"