नई दिल्ली, 12 नवंबर, (वीएनआई) महाराष्ट्र के सियासी रोमांच के बीच आज राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने राष्ट्रपति शासन की सिफारिश की है, जिसपर कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाए जाने की निंदा की है।
रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर लिखा, महाराष्ट्र के राज्यपाल ने राष्ट्रपति शासन लागू करने की सिफारिश कर के लोकतंत्र का अपमान किया है और संवैधानिक प्रक्रिया का मखौल बनाया है। रणदीप सुरजेवाला ने अन्य ट्वीट में लिखा, प्रदेश में कांग्रेस और एनसीपी दूसरा सबसे बड़ा गठबंधन था लेकिन सरकार ने हमसे नहीं पूछा। सुरजेवाला ने अन्य ट्वीट में लिखा, राष्ट्रपति शासन से पहले पार्टियों के मनमाने तौर पर सरकार गठन के लिए समय दिया गया। बीजेपी को 48 घंटे, शिवसेना को 24 घंटे और राकांपा को 24 घंटे भी नहीं।
गौरतलब है राष्ट्रपति शासन की सिफारिश के बाद शिवसेना ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल करते हुए महाराष्ट्र के राज्यपाल के फैसले को चुनौती दी है। शिवसेना ने अपनी याचिका में कहा है कि राज्यपाल ने उन्हें सरकार बनाने के लिए अपनी क्षमता साबित करने को दिया गया समय नहीं बढ़ाया।
No comments found. Be a first comment here!