प्रयागराज, 27 जनवरी, (वीएनआई) उत्तर प्रदेश में चल रहे महाकुम्भ के बीच आज समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव भी प्रयागराज पहुंचे, उन्होंने अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी महाराज से मुलाकात की और उनसे आशीर्वाद लिया।
अखिलेश यादव ने प्रयागराज में संतों के बीच पहुंचकर मीडिया से सपा-बसपा के गठबंधन से लेकर बीजेपी पर तंज कसा। अखिलेश यादव ने कहा कि कांग्रेस को सपा-बसपा का गठबंधन करना चाहिए। उन्होंने ने साथ में कहा कि अगर उनकी सरकार सत्ता में आती है, तो वे जातिगत राजनीति को खत्म कर देंगे। अखिलेश यादव ने कुंभ में मैली गंगा पर सवाल उठाते हुए कहा जब कभी समाजवादियों को मौका मिलेगा तो नदियों को साफ करेंगे। गौरतलब है कि यूपी में आगामी लोकसभा चुनाव के लिए सपा और बसपा ने 38-38 सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला लिया है।
No comments found. Be a first comment here!