पणजी, 11 मार्च (वीएनआई)| गोवा में 40 सदस्यीय विधानसभा के लिए आ रहे रुझानों में कांग्रेस और बीजेपी में कांंटे की टक्कर है, उत्तर गोवा की मापुसा विधानसभा सीट से गोवा के उपमुख्यमंत्री फ्रांसिस डिसूजा ने आज जीत दर्ज करा ली है। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी के विनोद फड़के को 6,828 वोटों से हरा दिया।
डिसूजा ने लगातार छठी बार मापुसा विधानसभा सीट से जीत दर्ज की है। वह राज्य भाजपा के एक वरिष्ठ नेता हैं।फिलहाल कांग्रेस 14 जबकि बीजेपी 12 सीटों पर आगे हैं. दिगंबर कामत मडगांव सीट से चुनाव जीत गए है. 251 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा.