कोलोंबो , 21 अगस्त (वीएनआई)। भारत और श्रीलंका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन भारत की पहली पारी साहा के अर्धशतक की बदौलत 393 रन बनाकर सिमटी।
भारत ने पहले दिन के स्कोर 319/6 से आगे खेलते हुए दूसरे दिन पहली पारी 393 रन बनाये । भारत के लिए लोकेश राहुल ने शानदार शतक (108) बनाया, जबकि रोहित 79, विराट 78 और साहा 56 ने अर्धशतक बनाया।
दिन के पहले सत्र लंच तक भारत ने 111 ओवर में 386/8 रन बनाये। भारतीय टीम ने अपने कल के स्कोर में 2 रन ही जोड़े थे कि कप्तान मेथुय ने आश्विन को 2 रन पर आउट कर दिन की पहली सफलता दिलाई। उसके बाद साहा ने मिश्रा के साथ मिलकर टीम का स्कोर 350 के पार पहुंचाया ही था कि मिश्रा भी 24 रन का योगदान देकर चमीरा का शिकार बने। साहा ने पहले सत्र लंच तक 106 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था।
भोजनकाल के बाद भारत के स्कोर में एक भी रन नहीं जुड़ा था तभी रंगना हेराथ की फिरकी साहा फंस गए और 56 के योग पर पवेलियन लौट गए। फिर हेराथ ने इशांत को 2 रन पर आउट कर भारत की पहली पारी को समाप्त कर दिया । श्रीलंका की तरफ से हेराथ ने चार विकेट लिए, जबकि प्रसाद, मेथुय और चमीरा ने दो-दो विकेट लिए।