नई दिल्ली 06 जुलाई (अनुपमा जैन, वीएनआई) आज से प्रधानमंत्री मोदी सात दिनों के विदेश दौरे पर रूस और पांच मध्य एशियाई देशों कज़ाकिस्तान, किर्गिस्तान, ताजिकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान और उज्बेकिस्तान जा रहे हैं, रूस में जहां वो ब्रिक्स और शंघाई सहयोग संगठन की बैठकों में हिस्सा लेंगे, वहीं मध्य एशियाई देशों की यात्रा में ज़ोर दोतरफ़ा रिश्तों को बढ़ाने पर होगा.
कयास लगाये जा हैं कि रूस में रूस के उफा में अगले हफ्ते होने वाले संघाई सहयोग संगठन (SCO) के सम्मेलन से अलग अपने पाकिस्तान समकक्ष नवाज शरीफ से मुलाकात करेंगे। दस जुलाई होने जा रहे एससीओ सम्मेलन से अलग दोनों राष्ट्राध्यक्षों की मुलाकात हो सकती है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुसलमानों के लिए पवित्र महीने रमजान की शुरुआत पर पीएम मोदी द्वारा नवाज शरीफ को किए गए फोन कॉल ने दोनों देशों के रिश्तों पर जमीं बर्फ को छांटने का काम किया और इस मुलाकात के लिए रास्ता बनाया। हालांकि सूत्रों ने साथ ही बताया कि इस मुलाकात से दोनों देशों के बीच वार्ता शुरू होने का कोई संकेत नहीं निकाला जाना चाहिए।
हालांकि दोनों राष्ट्राध्यक्षों की इस आगामी मुलाकात में चर्चा के मुद्दों को लेकर अधिकारियों ने कुछ भी साफ-साफ नहीं कहा है। लेकिन ऐसी उम्मीद है कि पीएम मोदी मुंबई में 26/11 के आतंकी हमले के मास्टरमाइंड जकी-उर्रहमान लखवी की रिहाई सहित आतंकवाद को लेकर भारत की चिंता का मुद्दा उठाएंगे। इससे पहले काठमांडू में बीते साल नवंबर में हुए सार्क सम्मेलन में भी पीएम मोदी और शरीफ की मुलाकात तो हुई, लेकिन वहां उनके बीच कुछ औपचारिक वार्ता नहीं हुई थी।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा का पहला पड़ाव उजबेकिस्तान होगा।