बीजिंग, 4 जून (वीएनआई)| चीन के उपप्रधानमंत्री लिउ हे और अमेरिका के वाणिज्य मंत्री विल्बर रॉस के नेतृत्व में चीन और अमेरिका के बीच दो से तीन जून के बीच बीजिंग में आर्थिक और व्यापार वार्ता हुई।
चीन की ओर जारी बयान के मुताबिक, वाशिंगटन में दोनों पक्षों के बीच बनी सहमति को लागू करने के लिए दोनों पक्षों को कृषि और ऊर्जा जैसे विभिन्न क्षेत्रों में अच्छे संचार की जरूरत है और इस दिशा में सकारात्मक और ठोस प्रगति हुई है। लिउ कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना की केंद्रीय समिति के सदस्य भी हैं और चीन, अमेरिका समग्र आर्थिक वार्ता में चीनी पक्ष के प्रमुख हैं। बयान के मुताबिक, "चीनी पक्ष का रुख हमेशा एक जैसा ही रहेगा।"
No comments found. Be a first comment here!