नई दिल्ली, 14 अक्टूबर (वीएनआई)| बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू ने महिलाओं में बहुआयामी संभावनाओं का जश्न मनाने के लिए एक सामाजिक जागरूकता पहल टीपी में शामिल हुईं हैं। तापसी ने सौंदर्य प्रसाधनों की विक्रेता कंपनी नयका के 'ब्रेकदहैशटैग' अभियान से अपने आप को जोड़ा है।
एक वीडियो में तापसी ने अपनी कई भूमिकाओं -सैनिक, खलनायक, इंजीनियर और कलाकार- को प्रस्तुत किया है। 'पिंक' और 'नाम शबाना' में नजर आ चुकीं अभिनेत्री ने कहा, महिला के रूप में हम हर दिन हर घंटे अलग भूमिका निभाते हैं। हम न सिर्फ गृहिणी, पत्नी, बहन, बेटी हैं, बल्कि उद्यमी, बॉस हैं, इसलिए हैशटैग ब्रेक करते हैं। नयका ने पिछले वर्ष सोहा अली खान और शौर्य संध्या के साथ इस विषय पर जागरूकता बढ़ाने की शुरुआत की थी।
वेबसाइट 'नयका डॉट कॉम' की संस्थापक और सीईओ, फाल्गुनी नायर ने कहा, "हमारा मानना है कि तापसी हमारे अभियान के लिए एकदम सही भागीदार हैं, क्योंकि वह इस बात की आदर्श हैं कि महिलाएं जीवन में कई भूमिकाएं निभा सकती हैं।"
No comments found. Be a first comment here!