नई दिल्ली, 30 दिसंबर, (वीएनआई) दिल्ली एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है, वहीं कोहरे के कारण कई ट्रेनें और उड़ाने देरी से चल रही हैं।
बताया जा रहा है जम्मू कश्मीर में शीत लहर तेज होने के साथ ही राज्य के कई हिस्सों में पारा शून्य से भी नीचे चला गया है, पंजाब-हरियाणा सभी ठंड के शिकार हैं, डल झील पूरी तरीके से जम चुकी है, लोगों का आम जीवन सर्दी की वजह से प्रभावित हो रहा है। वहीं कई जगहों पर कोहरा छाने से रेल और हवाई यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गौरतलब है कोहरे के कारण करीब 14 ट्रेनें 3-3 घंटे की देरी से चल रही हैं, इनमें बरौनी-नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस, महाबोधी एक्सप्रेस, पूर्वा एक्सप्रेस और शिव गंगा एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें प्रमुख हैं।
No comments found. Be a first comment here!