नई दिल्ली, 28 अक्टूबर, (वीएनआई) यूरोपीय संघ के सांसदों के प्रतिनिधिमंडल से आज हुई मुलाकात पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के साथ ईयू के संबंधों के महत्व की सराहना की।
प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से बताया गया कि प्रधानमंत्री मोदी ने आशा जताई है कि जम्मू कश्मीर समेत बाकी भारत का उनका दौरा अच्छा रहे। जम्मू और कश्मीर की उनकी यात्रा से प्रतिनिधिमंडल को क्षेत्र की सांस्कृतिक और धार्मिक विविधता की बेहतर समझ मिलेगी। इसके अलावा उन्हें क्षेत्र के विकास और शासन की प्राथमिकताओं का एक स्पष्ट दृष्टिकोण भी देखने को मिलेगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि आतंकवादियों का समर्थन या प्रायोजित करने वाले या ऐसी गतिविधियों और संगठनों का समर्थन करने वाले या नीति के रूप में आतंकवाद का इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जानी चाहिए। आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस होना चाहिए। गौरतलब है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से यूरोपीय संघ के सांसदों के 28 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने आज उनके आवास पर मुलाकात की है। इन सदस्यों ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से भी मुलाकात की है। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने कश्मीर के मुद्दे पर चर्चा की और अनुच्छेद 370 हटने के बाद वहां की स्थिति के बारे में जाना।
No comments found. Be a first comment here!