नई दिल्ली, 7 फरवरी । एक नई यातायात और पार्किं ग योजना विरोध में दिल्ली का पॉश व्यावसायिक केंद्र कनॉट प्लेस आज आधे दिन तक बंद है।
नई दिल्ली ट्रेडर्स एसोसिएशन के अनुसार, इस विरासत बाजार के लिए नई यातायात और पार्किं ग योजना के विरोध में व्यापारियों और दुकानदारों ने पूर्वाह्न् 11 बजे से अपराह्न् तीन बजे तक दुकानें बंद रखने का फैसला किया है। केंद्र सरकार के पांच जनवरी के निर्णय के बाद यह विरोध सामने आया है, जिसके तहत 20 फरवरी से तीन महीने तक मध्य दिल्ली स्थित कनॉट प्लेस के भीतरी और बाहरी सर्किल को यातायात मुक्त रखने का फैसला लिया गया है।
केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू की अध्यक्षता में हुई एक समीक्षा बैठक में कनॉट प्लेस को यातायात मुक्त करने का फैसला किया गया था। बैठक में नई दिल्ली नगरपालिका परिषद क्षेत्र को स्मार्ट सिटी में तब्दील करने की योजना पर भी चर्चा हुई थी। आईएएनएस