नई दिल्ली, 26 जून, (वीएनआई) देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के लगातार तेजी बढ़ते मामले के बीच आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के हालात को लेकर कहा कि दिल्ली में होम आइसोलेशन वाले मरीजों को ऑक्सीमीटर मिल रहा है।
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा दिल्ली में स्थिति नियंत्रण में है। कोरोना की रोकथाम के लिए सरकार सभी जरूरी कदम उठा रही है। होम आइसोलेशन वाले मरीजों को दिक्कत न हो, इसके लिए उन्हें ऑक्सीमीटर उपलब्ध करवाया जा रहा है। साथ ही उन्होंने कहा बहुत ज्यादा गंभीर मरीजों की जान बचाने के लिए प्लाज्मा थेरेपी का इस्तेमाल हो रहा है। उन्होंने आगे कहा कि सरकार ने परीक्षण को तीन गुना ज्यादा बढ़ा दिया है, लेकिन पॉजिटिव केस की संख्या रोजाना 3 हजार के ही आसपास है। इसके साथ ही राजधानी में 45 हजार मरीज कोरोना वायरस से ठीक हो चुके हैं। सीएम केजरीवाल के मुताबिक पिछले एक हफ्ते में बेड की क्षमता 6000 हो गई है। रोजाना 3 हजार मामले तो आ रहे हैं लेकिन उनमें से ज्यादा को अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत नहीं पड़ रही है। फिर भी दिल्ली सरकार ने 13 हजार अतिरिक्त बेड की व्यवस्था कर ली है।
No comments found. Be a first comment here!