नई दिल्ली, 14 जुलाई, (वीएनआई) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामलों को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक बार फिर से चिंता जताते हुए डब्ल्यूएचओ की एक रिपोर्ट शेयर करते हुए बताया कि इस हफ्ते देश में संक्रमितों की संख्या 10 लाख को पार कर जाएगी।
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने आज एक खबर को शेयर करते हुए ट्वीट लिखा, इस हफ्ते हमारे देश में आंकड़ा 10,00,000 पार कर जाएगा। इस खबर में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि अगर ठोस कदम नहीं उठाया गया तो कोरोना वायरस की महामारी बद से बदतर होती जाएगी। गौरतलब है राहुल गाँधी ने इससे पहले सोमवार को संक्रमण फैलने की स्थिति को लेकर एक कोरोना ग्राफ शेयर किया था। जिसमें भारत में कोरोना फैलने की स्थिति को दिखाया गया था।
No comments found. Be a first comment here!