शाहजहांपुर, 22 सितम्बर (वीएनआई)| उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में थाना कांट के एक गांव में प्रधान के बेटे व उसके साथी द्वारा एक 15 वर्षीय किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
थानाध्यक्ष अमर सिंह ने आज बताया, क्षेत्र के एक गांव के ग्राम प्रधान के बेटे तिनकू (25) और उसके दोस्त शिवम (22) ने गुरुवार आधी रात गांव की 15 साल की एक किशोरी के साथ उसके घर में घुस कर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। घटना के समय किशोरी अपने छोटे भाई और बहन के साथ थी। परिवार के अन्य सदस्य किसी काम से दूसरे गांव गए हुए थे। सिंह ने बताया कि पिता की तहरीर पर दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा-376 डी, 452 आईपीसी और पॉस्को एक्ट की धारा-5/6 के तहत मामला दर्ज कर शिवम को गिरफ्तार कर लिया गया है और तिनकू की तलाश में छापेमारी की जा रही है। किशोरी को चिकित्सा परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।
No comments found. Be a first comment here!