नयी दिल्ली 17 जून जम्मू कश्मीर सीमा पर नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान द्वारा की गयी गोली बारी की खबरो के बीच भारत तथा पाकिस्तान के उद्योगपतियों की ख्वाहिश है कि जल्द ही ऐसे दिन आयें जब दोनों देशों के बीच तमाम पाबंदियां हट जांये और वे गाड़ी चला कर बेरोकटोक सीधे ही दि्ल्ली और लाहौर पहुँच सकें|
भारत यात्रा पर आये पाकिस्तान के व्यापार विकास प्राधिकरण- टी डी ए पी के मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष श्री एस एम मुनीर ने आज यहां एक कार्यक्रम मे यह ख्वाहिश ज़ाहिर की. वहाँ मौजूद वाणिज्य तथा उद्योग महासंघ फिक्की की वरिष्ठ उपाध्य्क्ष व होटल उद्योगपति सुश्री ज्योत्सना सूरी ने भी कहा कि \"हम भारतीय भी यही चाहते हैं कि हम बेरोकटोक लाहौर पहुँचे \" उन्होने उम्मीद ज़ाहिर की \"ऐसे दिन जल्द आयेंगे\" उन्होने यह भी उम्मीद जताई कि पर्यटक वीज़ा नियम और उदार होंगे जिससे दोनों देश की जनता के बीच आवाजाही ज़्यादा सुगम हो पायेगी. समारोह मे इन दोनो के अलावा भारत मे पाकिस्तान के उच्चायुक्त श्री अब्दुल बासित तथा भारत के वाणिज्य तथा उद्योग मंत्रालय मे संयुक्त सचिव -दक्षेस श्री अरविंद मेहता के अलावा टी डी ए पी की सचिव राबिया ज़बेरी आगा भी मौजूद थीं|
कार्यक्रम मे “ पाक जीवन शैली “ पर आगामी सितंबर मे टी डी ए पी द्वारा राजधानी दिल्ली मे आयोजित की जाने वाली दूसरी प्रदर्शनी \'आलीशान पाकिस्तान\' की भी घोषणा की गयी. समारोह मे श्री बासित ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के चिरपरिचित चुनावी नारे \'अच्छे दिन आयेंगे \' की तर्ज पर मुस्कराते हुए कहा \"दोनो देशों के उभयपक्षीय संबंधों मे अच्छे दिन आयेंगे \" जिस पर सुश्री सूरी ने कहा \"अच्छे दिन आ गये हैं !\" इस संवाददाता द्वारा पूछे गये इस सवाल के जवाब मे श्री बासित ने उम्मीद जताई कि पाकिस्तान द्वारा भारत को एम एफ एन- एन डी एम ए का दर्ज़ा दिये जाने के बारे मे बातचीत जल्द ही शुरू होगी, उन्होने कहा कि “यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि वैष्वीकरण से दुनिया की तस्वीर बदल गयी है है, लाखों करोड़ो लोगों की गरीबी दूर की जा चुकी है लेकिन दक्षिण एशिया अब भी पुराने असहयोगपूर्ण ढर्रे मे घिरा हुआ है्”
गौरतलब है नियंत्रण रेखा पर पिछले दिनो पाक फौजो द्वारा सीमा पर भारतीय चौकियों और रिहाईशी इलाकों भारी गोलीबारी की गयी थी| विदेश नीति के एक विशेषग्य के अनुसार \'”लाहौर दिल्ली बेरोकटोक आने जाने की कल्पना बहुत ही उत्तम है, लेकिन उसके लिये ज़रूरी है ,सीमा पार शांति हो, हिंसा न हो, आतंकवाद नही हो” , उन्होने उम्मीद जतायी कि पाकिस्तान की तरफ से बातों के अलावा ऐसे कदम भी उठाये जायें जिससे ऐसी ख्वाहिशें पूरी भी हो सकें .
श्री बासित ने कहा कि दोनो देशों के प्रधानमंत्रियों को हाल के चुनावों मे भारी बहुमत मिला है उन्हे उम्मीद है कि दोनों नेतायों के बीच आपसी समझ बूझ से ‘अच्छे दिन आयेंगे’ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री श्री नवाज़ शरीफ श्री मोदी के शपथ ग्रहण समारोह मे पिछले माह दिल्ली आये थे तब दोनों नेतायों ने विभिन्न मुद्दों पर बातचीत भी की थी श्री बासित ने कहा \"बातचीत मे दोनों नेताओं ने विकास के साझे लक्ष्य पर चर्चा की थी\"
उन्होने उम्मीद जतायी कि राजनयिक संबंधों के साथ साथ व्यापारिक संबंध भी बढेगा जिससे दोनो देशों की जनता और क़रीब आयेगी गौरतलब है कि पाकिस्तान काफी समय से भारत को एम एफ एन दर्ज़ा दिये जाने के वादे के बावजूद इसे टालता जा रहा हालाँकि उसने इसके लिये 31 दिसंबर की समय सीमा भी निर्धारित की थी पि्छले दिनों उसने उ्म्मीद जतायी थी कि भारत मे नयी सरकार आने के बाद इस बारे मे आगे चर्चा फिर से शुरू की जा सकेगी. अप्रैल मई 2012 मे पाकिस्तान मे साँतवें दौर की बातचीत, नियंत्रण रेखा पर पाक गोलीबारी के बाद यह व्यापार वार्ता ठप्प हो गयी थे.
श्री मेहता ने भी कहा कि दरअसल व्यापार बढावा जनता के् बीच आपसी बीच आपसी संपर्क को ही बढाता है इससे दोनो देशों का विकास होता है और जनता की गरीबी दूर होती है . सूत्रो के अ्नुसार अगले माह के अन्तिम सप्ताह मे भूटान, थिम्पु मे दक्षेस देशो की साफ्टा बै्ठक़ के दौरान दोनो देशो के बीच अलग से भारत को यह दर्जा दिये जाने के बारे मे उभयपक्षीय वार्ता होने के संकेत है. 23-24 जुलाई को साफ्टा अधिकारी स्तर की वार्ता तथा 25 जून को साफ्टा मंत्री स्तरीय वार्ता होने के संकेत है.
सुत्रो के अनुसार एम एफ एन फैसला हो जाने पर दोनो देशो के बीच व्यापार बढ़्ने की उम्मीद है, निश्चय ही यह आपसी व्यापार बढ़्ने की दिशा मे एक अहम कदम होगा. फिलहाल दोनो देशो के बीच 2.5 अरब डॉलर से 3 अरब डॉलर के बीच व्यापार होता है लेकिन एम एफ एन समझौता होने से कुछ वर्षों मे यह व्यापार 9 से 10 अरब डॉलर तक पहुँच जाने की उम्मीद है|