नई दिल्ली, 25 अक्टूबर, (वीएनआई) भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने कहा है कि आने वाले दस साल तक भारत को मजबूत और स्थिर और निर्णायक फैसले लेने वाली सरकार चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि कमजोर गठबंधन देश के लिए बुरे साबित होंगे है।
अजित डोभाल ने कहा अगले कुछ साल कमजोर सरकार भारत के लिए खराब साबित होगी क्योंकि वह सख्त फैसले नहीं ले सकती। उन्होंने कहा अगले कुछ सालों तक भारत सॉफ्ट पावर नहीं हो सकता, क्योंकि इसे कठोर फैसले लेने के लिए मजबूर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर हमें बड़ी शक्ति बनना है तो देश को आर्थिक तौर पर और मजबूत होना होगा। हमें लोकप्रिय फैसलों को नहीं बल्कि देश के जरूरत वाले फैसलों पर अहमियत देनी चाहिए। यह एक तरह का लालच है कि आप एक चीज लेते हैं या राष्ट्रीय हित के फैसले लेने से बचते हैं। हो सकता है कठिन फैसले देश के लोगों को कुछ समय के लिए थोड़ा दर्द दें।
No comments found. Be a first comment here!