नई दिल्ली, 20 अप्रैल, (वीएनआई) हावड़ा से दिल्ली आ रही पूर्वा एक्सप्रेस के कानपुर में हादसा हो जाने के बाद रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया हैं।
गौरतलब है कानपुर के पास रूमा गांव में बीते शुक्रवार देर रात हावड़ा से दिल्ली आ रही पूर्वा एक्सप्रेस के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए। इनमें से 4 डिब्बे पलट गए। हादसे में करीब 45 लोगों के घायल होने की खबर है। घायलों को इलाज के लिए कानपुर भेज दिया गया है। जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक घायलों में से 11 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है।
वहीं रेलवे ने हादसे के बाद हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिल्ली-हावड़ा रेल रूट पर 13 ट्रेनों के रूट बदल दिए गए हैं। साथ ही 11 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। हेल्पलाइन नंबर ( हावड़ा) (033) 26402241 26402242 26402243 26413660, दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर हेल्प लाइन नंबर 05412 253232 02773678, कानपुर 0512-1072 2323015 2323016 2323018।
No comments found. Be a first comment here!