नई दिल्ली, 04 जून, (वीएनआई) केरल के मलप्पुरम में पटाखे से भरा अनानास खाने के बाद गर्भवती मादा हाथी की मौत के मामले पर वन्यजीव वार्डन ने कहा जानबूझकर पटाखे खिलाने के दावे पर भरोसा करना मुश्किल है।
वन विभाग के प्रधान मुख्य संरक्षक और मुख्य वन्यजीव वार्डन सुरेंद्र कुमार ने कहा, हथिनी की मौत की मुख्य वजहों में विस्फोटक से भरा फल खाना हो सकता है, हालांकि हमारे पास अभी तक इसका कोई सबूत नहीं है। उन्होंने कहना है कि शुरुआती पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि विस्फोटक से हथिनी का मुंह घायल हो गया था। उन्होंने कहा, विस्फोटक किस प्रकार दिया गया, अनानास में, फल में या कपड़े में लपेट कर, इसकी पूरी जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा। उन्होंने आगे कहा यह एक जंगली हाथी है और कोई भी समझदार व्यक्ति पटाखा खिलाने के लिए उस हाथी के पास नहीं गया होगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि हाथी की मौत पलक्कड़ जिले में हुई थी, न कि मलप्पुरम में जैसा कि पहले की रिपोर्ट में बताया गया है।
गौरतलब है पुलिस ने इस मामले में एक शख्स को हिरासत में लिया है। इस व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है, वहीँ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जबकि इस घटना ने केंद्र और राज्य सरकार को हिलाकर रख दिया है।
No comments found. Be a first comment here!