मुंबई, 23 नवंबर, (वीएनआई) महाराष्ट्र की राजनीती में आज सुबह हुए उलटफेर के बाद शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि इससे शरद पवार का कुछ लेना-देना नहीं है। अजित पवार ने महाराष्ट्र की जनता के साथ धोखा किया है।
शिवसेना प्रवक्ता ने आगे कहा कि जेल जाने से बचने के लिए अजित पवार ने बीजेपी से हाथ मिलाया है और बीजेपी सरकार बनाने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है। उन्होंने कहा, लोगों को आमंत्रित करके क्यों नहीं शपथ ली। आपने पाप किया है, चोरी की है, महाराष्ट्र की जनता को दगा किया है। इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी।' संजय राउत ने कहा सत्ता के लिए भतीजे ने चाचा को धोखा दिया। वहीँ संजय राउत ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से पाप के सौदागर ट्वीट करते हुए बीजेपी और अजित पवार पर हमला बोला है।
No comments found. Be a first comment here!