नई दिल्ली, 24 सितम्बर, (वीएनआई) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सिक्किम को पहले एयरपोर्ट की सौगात देंगे। इस एयरपोर्ट के शुरू होने से सिक्किम की कनेक्टिविटी काफी बेहतर हो जाएगी। 4 अक्टूबर से यहां पहली कॉमर्शियल विमान शुरू होगी।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्विटर के माध्यम से इस बारे में जानकारी देते हुए रविवार को कहा कि वह झारखण्ड के कार्यक्रम के बाद सिक्किम रवाना होंगे, यहां वह पेकयोंगे एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। यह एयरपोर्ट सिक्किम के लोगों को बेहतर कनेक्टिविटी देने का काम करेगा।
गौरतलब है सिक्किम में वर्ष 2009 में इस एयरपोर्ट की आधारशिला रखी गई थी, ऐसे में तकरीबन 9 वर्ष बाद इस एयरपोर्ट का प्रधानमंत्री मोदी उद्घाटन करेंगे। वहीं सिक्किम के चीफ सेक्रेटरी ने बताया कि यह एयरपोर्ट गैंगटोक से तकरीबन 33 किलोमीटर दूर है। इस एयरपोर्ट को 201 एकड़ के क्षेत्र में बनाया गया है। यह पेकयोंग गांव से तकरीबन दो किलोमीटर की उंचाई पर स्थित है जोकि समुद्र लेवल से 4500 फीट उंचाई पर है। इस एयरपोर्ट का निर्माण एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया नेन कराया है। इस एयरपोर्ट को बनाने में कुल 605 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं।
No comments found. Be a first comment here!