नई दिल्ली, 20 दिसंबर, (वीएनआई) नागरिकता संशोधन कानून को लेकर दिल्ली के जामा मस्जिद में नमाज खत्म होने के बाद विरोध में प्रदर्शन कर रहे लोगो को दिल्ली गेट पर रोक लिया गया।
एक जानकारी के अनुसार जामा मस्जिद में जुमे की नमाज खत्म होने के बाद भारी संख्या में लोगों ने हाथोंं में पोस्टर लिए नारेबाजी की और फिर आगे बढ़ गए। भीड़ में शामिल लोगों ने महात्मा गांधी और बाबा साहेबा आंबेडकर की तस्वीरें भी थाम रखी हैं। वहीं इस दौरान भीम आर्मी के चंद्रशेखर को भी देखा गया। जुमे की नमाज के मद्देनजर पुलिस पहले से ही सतर्क थी, इसलिए मस्जिद में नमाज पढ़ने जा रहे लोगों की आईडी भी चेक की गई थी। जबकि पुलिस ने चंद्रशेखर और उनकी भीम आर्मी को प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी थी। इस दौरान प्रदर्शन कर रहे कुछ लोगों ने कहा कि वो नागरिकता संशोधन विधेयक में मुस्लिमों को शामिल नहीं किए जाने का विरोध कर रहे हैं। उनका यह भी कहना है कि एनआरसी पर भी काफी उलझन की स्थिति है, सरकार को चाहिए कि वह इस पर पूरी तस्वीर साफ करे।
No comments found. Be a first comment here!