नई दिल्ली, 11 दिसंबर, (वीएनआई) पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी ने भी राजस्थान में दमदार प्रदर्शन करते हुए 6 विधानसभा सीटों पर जीत हासिल की है।
2019 लोकसभा चुनाव से पहले सत्ता का सेमीफाइनल माने जा रहे पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणाम घोषित होते ही कांग्रेस ने भाजपा शासित मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपनी सरकार बनाने की ओर कदम बढ़ा दिए हैं। वहीं इसी बीच देश की सत्ता के केंद्र में खुद में स्थापित करने की ओर आगे बढ़ रही बसपा सुप्रीमो मायावती की पार्टी ने भी राजस्थान में अपने प्रदर्शन को बेहतर किया है। जहां बहुजन समाज पार्टी ने राज्य की 6 विधानसभा सीटों पर जीत हासिल की है।
आज घोषित चुनाव परिणामों में बसपा ने जिन 6 सीटों पर जीत दर्ज की है। चौ. दीपचंद खैरिया ने किशनगढ़बास, संदीप यादव ने तीजारा, जोगेंद्र अवाना ने नदबई, राजेंद्र गुढ़ा ने उदयपुरवाटी, वाजिद अली ने नगर सीट और लाखन सिंह मीणा ने किरौली विधानसभा सीट पर जीत का परचम लहराया है।
No comments found. Be a first comment here!