बिश्केक (किर्गिस्तान), 14 जून, (वीएनआई) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शंघाई सहयोग संगठन के समिट में आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान पर बिना नाम लिए जोरदार वार किया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने सदस्य देशों से आतंकवाद को समर्थन देने वाले राष्ट्रों के खिलाफ एकजुट होने का आह्वान किया। प्रधानमंत्री मोदी ने आतंकवाद का समर्थन करने वाले राष्ट्रों की बात कर अप्रत्यक्ष तौर पर पाकिस्तान को निशाने पर लेते हुए कहा आतंकवाद को समर्थन, प्रोत्साहन और आर्थिक मदद देने वाले राष्ट्रों को जिम्मेदार ठहराना जरूरी है। उन्होंने एससीओ सदस्यों को आतंकवाद के सफाये के लिए एक साथ आकर काम करना चाहिए।
मोदी ने आगे कहा कि एससीओ के सभी देशों को आतंकवाद के खिलाफ एक होना होगा। उन्होंने कहा कि आतंकवाद की फंडिंग पर रोक लगाने से लेकर हमें इसके खात्मे तक एक होकर काम करना होगा। मोदी ने 'टेररिज्म फ्री सोसाइटी' का नारा देते हुए कहा कि मैं हाल ही में श्रीलंका गया था तो वहां भी आतंकवाद का खतरनाक रूप में देखने को मिला। मोदी ने कहा कि आतंक के खिलाफ भारत अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आह्वान करता है।
No comments found. Be a first comment here!