इस्लामाबाद, 11 अप्रैल(वीएनआई ): शहबाज शरीफ को पाकिस्तान का नया प्रधानमंत्री चुन लिया गया है।शहबाज शरीफ का पाकिस्तान की राजनीति में बड़ा नाम हैं। वह पंजाब के सीएम भी रह चुके हैं और अब शहबाज की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग (एन), पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी और दूसरे दलों ने उनको अपना नेता चुना है। शहबाज शरीफ के भाई नवाज शरीफ पाकिस्तान के पूर्व पीएम हैं और अब वह खुद इमरान खान के बहुमत साबित न कर पाने के बाद पाकिस्तान की PM की कुर्सी पर बैठेंगे।
आपको बता दें, 9 मार्च को इमरान खान के खिलाफ नेशनल एसेंबली में अविश्वास प्रस्ताव पास हो जाने के बाद उनको प्रधानमंत्री पद से हटना पड़ा था। जिसके बाद आज नेशनल एसेंबली में नए पीएम के चुनाव को लेकर वोटिंग हुई। जिसमें निर्विरोध पाकिस्तान का अगला प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को चुना गया। इमरान खान की पार्टी ने मतदान का विरोध किया और मतदान से वॉकआउट कर लिया। ऐसे में शहबाज को चुनने में कोई कठिनाई नहीं हुई।
गौरतलब है कि सरकार जाने और प्रधानमंत्री पद से हटने के कारण इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए -इंसाफ के नेताओ ने नेशनल एसेंबली की सदस्यता से इस्तीफा देने का निर्णय लिया है। पार्टी की ओर से कहा गया है कि शहबाज शरीफ के शपथग्रहण से पहले ही सभी इस्तीफा दे देंगे।
No comments found. Be a first comment here!