नई दिल्ली, 22 जनवरी, (वीएनआई) प्रधानमंत्री मोदी ने अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद विपक्ष पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग कहते थे कि राम मंदिर बनने से आग भड़क जाएगी।
प्रधानमंत्री मोदी आज अयोध्या के राम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने संपूर्ण विधि विधान के साथ राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान करने बाद सभा को संबाेधित करते हुए कहा कि रामलला के इस मंदिर का निर्माण भारतीय समाज के शांति, धैर्य, आपसी सद्भाव और समन्वय का भी प्रतीक है। राम मंदिर का निर्माण किसी आग को नहीं, बल्कि ऊर्जा को जन्म दे रहा है। पीएम ने विपक्ष को निशाने पर लेते हुए कहा कि कुछ लोग कहते थे कि राम मंदिर बनने से आग भड़क जाएगी, लेकिन उनको सोचना चाहिए कि राम भगवान अग्नि नहीं, ऊर्जा हैं।
वहींं, अयोध्या राम मंदिर के उद्घाटन समारोह के बाद आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि आज 500 वर्षों बाद राम लला यहां लौटे हैं और जिनके प्रयासों से हम आज का यह स्वर्ण दिन देख रहे हैं।
No comments found. Be a first comment here!