नई दिल्ली 02 मई (वीएनआई) देश में कोरोना वायरस से बचाव के लिए जारी लॉकडाउन की वजह से ख़राब होती अर्थव्यवस्था को लेकर महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ शिवसेना ने कहा है कि नौकरियां जाने के रघुराम राजन के दावे पर सरकार ध्यान दे।
शिवसेना ने पूर्व आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन की कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ बातचीत में 10 करोड़ नौकरियां जाने के दावे को लेकर कहा कि इस पर काम किया जाना चाहिए। शिवसेना ने किसी दल का नाम लिए बिना ये भी कहा है कि सभी राजनीतिक दलों को सांप्रदायिक राजनीति छोड़ कर अर्थव्यवस्था को वापस पटरी पर लाने के लिए एकजुट होकर काम करना चाहिए। शिवसेना ने आगे कहा महाराष्ट्र की 2019-20 की राजस्व आय 3.15 लाख करोड़ रूपये है, वहीं खर्च 3.35 लाख करोड़ रूपए है।बंद के कारण राजस्व घाटा बढ़ेगा और राज्य चलाना मुश्किल हो जाउगा। केंद्र सरकार को सब को साथ ले कर चलना होगा। उसे सब के विचारों पर ध्यान देना होगा और आगे का खाका तैयार करना होगा।
गौरतलब है राजन ने इस दौरान लॉकडाउन में नौकरियों पर संकट को लेकर हुए सवाल के जवाब में कहा कि आंकड़े बहुत ही चिंतित करने वाले हैं। सीएमआईई के आंकड़े देखो तो पता चलता है कि कोरोना संकट के कारण करीब 10 करोड़ और लोग बेरोजगार हो जाएंगे। 5 करोड़ लोगों की तो नौकरी जाएगी, करीब 6 करोड़ लोग श्रम बाजार से बाहर हो जाएंगे। आप किसी सर्वे पर सवाल उठा सकते हो, लेकिन हमारे सामने तो यही आंकड़े हैं।
No comments found. Be a first comment here!