बीजिंग, 29 मार्च, (वीएनआई) दुनियाभर में जारी कोरोना महासंकट के बीच चीन और उसके पड़ोसी देशों के बीच सैन्य तनाव बढ़ता जा रहा है। चीन ने जहाँ टैंकों से रात में बड़े पैमाने पर युद्धाभ्यास किया है। वहीं जापान ने अपने द्वीप मियाकोजिमा पर मिसाइलें और 340 सैनिक तैनात किए हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार चीन की सेना पीपल्स लिबरेशन आर्मी की 78वीं ग्रुप आर्मी ने मुख्य युद्धक टैंक के साथ रात में युद्धाभ्यास किया है। यह सैन्य अभ्यास सोमवार को किया गया था लेकिन तस्वीरें अब जारी की गई हैं। वहीं चीनी सेना के इस सैन्य अभ्यास के दो दिन बाद ही 25 मार्च को ताइवान ने भी टैंकों के साथ युद्धाभ्यास किया था। यही नहीं ताइवान के टैंक यिलान शहर की सड़कों पर नजर आए। इस बीच जापान की सेना ने भी मियाकोजियमा द्वीप पर सतह से हवा और समुद्र में युद्धपोतों को तबाह करने वाली मिसाइलों को तैनात किया है। यही नहीं जापान की सेना ने 340 सैनिकों को भी तैनात किया है।
No comments found. Be a first comment here!