इंदौर, 21 अक्टूबर, (वीएनआई) मध्य प्रदेश के इंदौर में आज एक होटल में आग लग गई है। देखते ही देखते आग ने विक्राल रूप ले लिया। कुछ लोगो के अंदर फंसे होने की सूचना है।
एक जानकारी के अनुसार घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। अंदर मौजूद लोंगों को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला गया। आशंका जताई जा रही है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है। वहीं दमकल विभाग की चार गाड़ियां मौके के लिए रवाना की गईं हैं। उधर, पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। प्रशासन के कई बड़े अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं।
गौरतलब है कि होटल का ज्यादातर हिस्सा लकड़ी से बना हुआ था। इसकी वजह से यह बहुत तेजी से फैल गई। कुछ ही देर में पूरी इमारत में यह फैल गई। अभी सिर्फ आगे के हिस्से में ही आग पर काबू पाया जा सका।
No comments found. Be a first comment here!