वाराणसी, 16 फरवरी, (वीएनआई) देश के अलग-अलग हिस्सों में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शन के बीच प्रधानमंत्री मोदी ने साफ किया है कि वह इस फैसले पर पूरी तरह कायम रहेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी ने आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी दौरे पर 1200 करोड़ रुपये की सौगात देने के बाद कहा कि सीएए, आर्टिकल 370 जैसे फैसले जरूरी थे, फिर भी तमाम दबावों के बावजूद हमने ये फैसले लिए। मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि हम इन फैसलों पर आगे भी कायम रहेंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने आगे राम मंदिर का जिक्र करते हुए कहा, 'राम मंदिर का विषय दशकों से अदालतों में उलझा हुआ था। अब मंदिर निर्माण का रास्ता हो चुका है। सरकार ने ट्रस्ट के निर्माण की घोषणा की है, जो मंदिर निर्माण का कार्य देखेगा। अयोध्या में राम मंदिर से जुड़ा एक और बड़ा फैसला किया गया है। 67 एकड़ अदिग्रहीत जमीन भी ट्रस्ट को ही ट्रांसफर कर दी जाएगी। जल्द ही अयोध्या में भव्य और दिव्य राम मंदिर तैयार होगा।
गौरतलब है केंद्र की सत्ता में फिर से वापसी करने के बाद दूसरी बार वाराणसी पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी शैव समुदाय से जुड़े जंगमवाड़ी मठ पहुंचे। इसके बाद उन्होंने चंदौली के पड़ाव में पंडित दीन दयाल उपाध्याय की 63 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया। वहीं प्रधानमंत्री ने वाराणसी में लगभग 1200 करोड़ रुपये की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। साथ ही उन्होंने काशी से महाकालेश्वर और ओंकारेश्वर को जोड़ने वाली काशी-महाकाल एक्सप्रेस को भी झंडी दिखाई।
No comments found. Be a first comment here!