नई दिल्ली, 21 मई, (वीएनआई) इंग्लैंड में होने वाले क्रिकेट वर्ल्डकप के लिए रवाना होने से पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि फॉर्मेट चुनौतीपूर्ण है और कोई भी टीम उलटफेर कर सकती है। वर्ल्डकप की शुरुआत इंग्लैंड ऐंड वेल्स में 30 मई से होगी। यह टूर्नामेंट 14 जुलाई तक चलेगा।
भारतीय कप्तान ने कहा, इस बार के वर्ल्ड कप का फॉर्मेट चुनौतीपूर्ण है। कोई छोटी टीम भी किसी बड़ी टीम को हराने का दम रखती है। उन्होंने कहा वर्ल्ड कप में कंडिशंस से ज्यादा दबाव से निपटने की जरूरत है। हमारे लिए अच्छी बात यह है कि सभी बोलर फ्रेश हैं कोई भी थकान में नहीं दिख रहा है। आईपीएल से तैयारी करने का अच्छा मौका मिला है। हमारे खिलाड़ियों ने इस फॉर्मेट से 50 ओवर के मुकाबले की अच्छी तैयारी की है। साथ ही कोहली ने यह भी कहा कि व्यक्तिगत तौर पर भी उन्हें टीम को योगदान देना होगा और इसके लिए उन्हें भी इस चुनौती का सामना करना है।
वहीं भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री ने केदार जाधव की चोट पर स्थिति औपचारिक तौर पर स्पष्ट करते हुए कहा, जाधव पूरी तरह से फिट हैं और टीम के साथ जा रहे हैं। उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी का काफी अहम बताते हुए कहा, ‘वह टीम के लिए काफी अहम है। एक पूर्व कप्तान होने के नाते उन्होंने बताया है कि वह किस तरह से टीम की मदद कर सकते हैं। एक खिलाड़ी के तौर पर भी वह शानदार हैं। आप उनके रन आउट, स्टम्पिंग देख लीजिए। वो मैच में काफी अहम होते हैं। जो मैच का परिणाम बदल सकते हैं। आप आईपीएल में ही उन्हें देख लीजिए। उन्होंने किस तरह का प्रदर्शन किया। इसके साथ कोच ने वर्ल्ड कप का अतिरिक्त दबाव होने से इनकार करते हुए कहा अगर हम अपनी क्षमताओं पर खेले, तो हम वर्ल्ड कप वापस ला सकते हैं।
भारतीय टीम इस प्रकार है :- विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, हार्दिक पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, विजय शंकर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), केएल राहुल, रविंद्र जडेजा।
No comments found. Be a first comment here!