नई दिल्ली, 23 मार्च, (वीएनआई) कोरोना वासरस के जारी प्रकोप के कारण दिल्ली में जारी लॉकडाउन के बीच दिल्ली का बजट आज ही पेश किया जाएगा।
गौरतलब है दिल्ली बजट की तारीख पहले 27 मार्च थी लेकिन कोरोना के कहर के चलते इसकी तारीख 23 मार्च कर दी गई है। बजट सत्र का समय भी घटा दिया गया है। दो बजे बजट सत्र शुरू होगा और साढ़े तीन बजे इसका समापन हो जाएगा। बजट पेश किए जाने से पहले आर्थिक सर्वेक्षण और आउटकम बजट की रिपोर्ट उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया सदन में रखेंगे।
वहीं कोरोना वासरस के बढ़ते संक्रमण के कारण दिल्ली के 7 जिले पूरी तरह लॉकडाउन हैं। आज सुबह 6 बजे से लॉकडाउन शुरू हो गया है जो 31 मार्च तक चलेगा। इस दौरान तमाम चीजों पर पाबंदी रहेगी।
No comments found. Be a first comment here!